सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया…भजन पर पर झूमे श्रद्धालु

मधुपुर के कुंडू बंगाल स्थित श्याम मंदिर प्रांगण में श्री श्याम सखी परिवार के तत्वावधान में श्याम मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 9:38 PM

मधुपुर. शहर के कुंडू बंगाल स्थित श्याम मंदिर प्रांगण में सोमवार को श्री श्याम सखी परिवार के तत्वावधान में श्याम मंदिर का 11वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों से सजाया गया है. बाबा का मनमोहक शृंगार किया गया. अखंड ज्योत जलाया गया. जमशेदपुर से आये भजन गायक अनुभव अग्रवाल में बाबा श्याम का एक से बढ़कर मनमोहक गीत प्रस्तुत किया, जिससे उपस्थित श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गये. वहीं, आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते तुम्हों कन्हैया मेरा नाम हो रहा है.., सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया… जैसे भजनों से सजी दरबार. वहीं, स्थानीय गायक कुणाल बथवाल द्वारा भी भजनों की अमृतवर्षा की. साथ ही श्रद्धालुओं के लिए अल्पना आहार व छप्पन भोग प्रसाद स्वरूप दिया गया. मौके पर श्याम सखी परिवार की सभी महिला सदस्यों उपस्थित थी. साथ ही प्रकाश बथवाल, राकेश गुटगुटिया, कन्हैया लाल कन्नू, संजय गुटगुटिया, दीपू डालमिया, पप्पू मरोदिया, अनिल टिबडेवाल, कमल मरोदिया, बिमल मोदी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. —————- श्याम मंदिर का 11वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना फूलों से सजा खाटू श्याम का दरबार, भजनों की दी प्रस्तुति सजा श्याम बाबा का दरबार, फूलों से हुआ आकर्षक शृंगार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है