Deoghar news : एमडीए कार्यक्रम को लेकर टास्क फ़ोर्स ने की मंत्रणा, शत प्रतिशत टारगेट पूरा करने का लक्ष्य
सारवां प्रखंड कार्यालय में 10 से 25 फरवरी तक चलने वाले कार्यक्रम को लेकर बीडीओ की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक हुई, जिसमें लक्ष्य को पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये.
सारवां. प्रखंड कार्यालय कक्ष में 10 से 25 फरवरी तक चलने वाले एमडीए कार्यक्रम को लेकर बीडीओ रजनीश कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फ़ोर्स की बैठक गुरुवार को की गयी. इस अवसर पर जिले के की ओर से दिये गये लक्ष्य को प्राप्त करने को लेकर आवश्यक रणनीति बनायी गयी और कार्यक्रम की सफलता के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ अन्य से सहयोग लेने का निर्णय लिया गया. मौके पर जानकारी देते मलेरिया निरीक्षक ने बताया कि जिले से सारवां और सोनारायठाढ़ी प्रखंड के 2,25, 546 की आबादी में से 1.98.480 लोगों को दवा खिलाने का टारगेट दिया गया है, जिसमें 4.96.200 को डीइसी और 1.98.480 को अल्बेंडाजोल की गोली खिलानी है. इसके लिए 400 बूथ. 428 सहिया. 166 आंगनबाड़ी सेविका को लगाया गया है. साथ ही कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए नोडल पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी नियमित रूप से बूथों का निरीक्षण करेंगे. बैठक में सीओ राजेश कुमार साहा. डा देवानंद तिवारी, मालवरिया निरीक्षक मनोज पांडे, प्रशांत कुमार, नेत्र सहायक चिकित्सक अनिल कुमार, पिरामल के सागर साह, पर्यंवेक्षिका सुनीता कुमारी, अनीता कुमारी, सौरभ दुबे के साथ अन्य बैठक में थे. ॰400 बूथ. 428 सहिया. 166 आंगनबाड़ी सेविकाओं को करीब दो लाख आबादी को दवा खिलाने का लक्ष्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
