Deoghar news : चुनाव 12 मार्च को, दावेदारों ने चलाया प्रचार अभियान
जेएसबीसी का चुनाव 12 मार्च को होने जा रहा है. नोमिनेशन की प्रक्रिया 10 फरवरी से आरंभ हो जायेगी. चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद दावेदारों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है.
फ्लैग : झारखंड स्टेट बार काउंसिल के लिए नोमिनेशन की प्रक्रिया 10 फरवरी से हो जायेगी शुरू देवघर. झारखंड स्टेट बार काउंसिल (जेएसबीसी) का चुनाव 12 मार्च को होने जा रहा है. इसके लिए नोमिनेशन की प्रक्रिया 10 फरवरी से आरंभ हो जायेगी. चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद दावेदारों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. दावेदारों अब डोर टू डोर संपर्क के लिए जा रहे हैं व डीबीए के अधिवक्ता मतदाताओं से समर्थन मांग रहे हैं. कई दावेदारों ने तो जिला अधिवक्ता संघ परिसर में कई जगहों पर बैनर पोस्टर भी लगा दिये हैं व वोट की अपेक्षा कर रहे हैं. सोशल साइट पर भी प्रचार की मुहिम चला रखे हैं और तरह-तरह की घोषणाएं कर रहे हैं. देवघर जिला अधिवक्ता संघ से पूर्व में दो अधिवक्ताओं बालेश्वर प्रसाद सिंह व अमर कुमार सिंह ने बाजी मारी थी, फिर से चुनावी मैदान में रहने का मन बनाये हैं और समर्थन का अनुरोध कर रहे हैं. इधर नये दावेदारों में जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष बैद्यनाथ यादव के पुत्र ललित यादव के अलावा दिलीप कुमार सिंह व नीरज कुमार सिन्हा ने भरपूर ताकत लगा दी है. सभी दावेदारों ने सिर्फ देवघर जिला अधिवक्ता संघ में ही नहीं, बल्कि अनुमंडल अधिवक्ता संघ मधुपुर, जिला अधिवक्ता संघ जामताड़ा, जिला अधिवक्ता संघ गिरीडीह, जिला अधिवक्ता संघ दुमका व जिला अधिवक्ता संघ गोड्डा में संपर्क अभियान चला रखा है. नोमिनेशन वापसी की तिथि 17 फरवरी को रखी गयी है. इसके बाद ही सही तस्वीर सामने आ सकेगी कि चुनावी जंग में कितने दावेदारों के बीच संघर्ष होगा. मालूम हो कि 23 सदस्यों का चुनाव होना है, जिसे अधिवक्ता मतदाता चुनेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
