आरएसएस ने मनाया मकर संक्रांति उत्सव

स्वयंसेवकों ने बस्ती के परिवारों के बीच मनाया उत्सव

By BALRAM | January 14, 2026 8:54 PM

मधुपुर. शहर के कुंडू बंगला स्थित संघ कार्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मधुपुर नगर के तत्वावधान में मकर संक्रांति के अवसर पर सामूहिक गीत, अमृतवचन, संघ प्रार्थना के साथ उत्सव मनाया. सभी को लड्डू व तिलकुट खिलाकर संक्रांति की बधाई दी. इसके बाद स्वयंसेवकों ने श्रीराम सेवा बस्ती में नर सेवा ही नारायण सेवा के तहत स्वयंसेवकों ने बस्ती के परिवारों के बीच उत्सव मनाया. स्वयंसेवकों ने बस्ती के निवासियों के साथ मिलकर खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया और तिल-गुड़ का वितरण कर आपसी मिठास बढ़ाई. वहीं, जिला शारीरिक प्रमुख राजेश पंडित ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का प्रतीक है. संघ का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर उसे सशक्त बनाना है. सेवा बस्तियां हमारे समाज का अभिन्न अंग है और उनके साथ मिलकर उत्सव मनाना ही वास्तविक समरसता है. कार्यक्रम में नगर संघ चालक ब्रह्मदेव मंडल, जिला सेवा प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, जिला बौद्धिक प्रमुख मनोज सिंह, नगर कार्यवाह मुकेश कुमार, नगर सह कार्यवाह विनय वर्मा, वरिष्ठ स्वयंसेवक गौतम डालमिया, घनश्याम चौधरी, नीलू शर्मा, अरुण, अभिषेक जालान, संतोष समेत संघ के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद थे. हाइलार्ट्स : मधुपुर के कुंडू बंगला के संघ कार्यालय में आयोजन स्वयंसेवकों ने बस्ती के परिवारों के बीच मनाया उत्सव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है