Shravani Mela: बासुकीनाथ में कांवरिया रूट लाइन का टेंट गिरा, 7 श्रद्धालु घायल
Shravani Mela: श्रावणी मेला के बीच बासुकीनाथ में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां टेंट गिरने से श्रद्धालु उसकी चपेट में आ गये. कांवरिया रूट लाइन पर हुए हादसे में 7 श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना मिली है. फिलहाल, बारिश के बीच घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है.
Shravani Mela | देवघर, संजीत मंडल: बासुकीनाथ में लगातार हो रही बारिश और तेज हवा के कारण मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां कांवरिया रूट लाइन का टेंट गिर गया. इसकी चपेट में आने से 7 श्रद्धालु घायल हो गये. सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में महिलायें भी शामिल हैं. फिलहाल, बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गया है.
बारिश के कारण टेंट गिरने की आशंका
मालूम हो कि श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह टेंट की व्यवस्था की गयी है. आशंका जतायी जा रही है कि बारिश के कारण बासुकीनाथ कांवरिया रूट लाइन पर लगे कई टेंट गिर गये, जिस वजह से हादसा हुआ. सभी घायलों का चिकित्सकों की विशेष निगरानी में इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें भोलेनाथ का हुआ जलाभिषेक, ॐ नम: शिवाय से गूंजे शहर के शिवालय
यह भी पढ़ें शिव भक्ति का अनोखा रंग, बेटी को कांवर में बैठाकर पूरी की 105 किमी की यात्रा
