Deoghar News : सड़क हादसों में सात लोग घायल

शहर व आसपास के लिए में हुए अलग-अलग सड़क हादसे में सात लोग घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया है.

By AJAY KUMAR YADAV | June 25, 2025 9:29 PM

देवघर. शहर व आसपास के लिए में हुए अलग-अलग सड़क हादसे में सात लोग घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. पहली घटना बुधवार की सुबह जसीडीह थाना क्षेत्र के कालीपुर के समीप घटी, जब एक बाइक और टोटो में टक्कर हो गयी. इस घटना में महतोडीह निवासी बाइक सवार पति-पत्नी विनोद रवानी व सरस्वती देवी घायल हो गये. घायल विनोद ने बताया कि वे बाइक से पत्नी के साथ सरसा-कुशमाहा गांव जा रहे थे. इसी दौरान कालीपुर के पास एक अनियंत्रित टोटो ने बाइक में धक्का मार दिया, जिसमें वे दोनों बाइक से गिरकर घायल हो गये. वहीं दूसरी घटना मंगलवार की देर रात को हुई, जिसमें जसीडीह थाना क्षेत्र के हरकट्टा निवासी रमेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि वे गिरिडीह जिला के चतरो से काली पूजा का प्रसाद खाकर वापस घर लौट रहा था. उसी दौरान अंधरीगादर के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित हो कर गिर गयी और वे घायल हो गये. इसके अलावा घटना में बिहार के बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र में बाइक से गिरकर एक बच्चा सहित तीन लोग घायल हो गये. तीनों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में दो वर्षीय सूरज दास, सुभाष दास व संदीप दास के नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है