देवीपुर में सात दिवसीय योग शिविर संपन्न
देवीपुर : देवीपुर में सात दिवसीय निः शुल्क योग शिविर का हुआ समापन
देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रोशन मोड़ स्थित हारोडीह मैदान में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देश में योग शिक्षक राजेश गोस्वामी के नेतृत्व में संचालित सात दिवसीय नि: शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया. अंतिम दिन रविवार को मौके पर पहुंचे जिला के अधिकारी भारत स्वाभिमान के प्रांतीय सदस्य सह जिला प्रभारी अनुज कुमार त्यागी, जिला योग विस्तारक हरेंद्र कुमार एवं योग गुरु शंभू कुमार बरनवाल को मुखिया के द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. स्थानीय ग्रामीणों के अनुरोध पर पदाधिकारियों ने नियमित रूप से योग कक्षा चलाने का दायित्व शिक्षक अजय राय, डॉ हरिहर मंडल, ओमप्रकाश यादव, मनोज राय, संजय यादव, सुरेंद्र यादव, पंकज यादव, प्रकाश रामानी आदि को सौंपा. शिविर में आसपास के आधा दर्जन गांव से दर्जनों की संख्या में शामिल योग साधकों को हरेंद्र कुमार ने संगीतमय योग के माध्यम से इस इलाके को योगमय कर दिया. हरेंद्र कुमार ने कहा नियमित योग करने से तनाव दूर होता है एवं शरीर, धन और समय की बचत होती है. वहीं, सात दिन में ही काफी लोगों को नियमित योग करने से विभिन्न तरह के हुए लाभ साझा किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में महेंद्र गोस्वामी, मांगन राय,सुधीर दास,गोपाल मंडल, डॉक्टर नकुल वर्मा, मुकेश चौधरी, सुनील वर्मा, संतोष पांडे, उत्तम वर्मा, बच्चू यादव, अजय राय, मुकेश ठाकुर, सुमन, आयुष, रितिका, रिंकू आदि का सहयोग सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
