एम्स में गार्ड पर धक्का-मुक्की का आरोप, अफरा-तफरी का माहौल
देवघर एम्स के सुरक्षा गार्डों ने मरीज के परिजनों से की धक्का-मुक्की
देवीपुर. देवघर एम्स में सुरक्षा गार्डों की दादागिरी शुक्रवार को देखने को मिली. जब वहां इलाज कराने आयी एक महिला मरीज के परिजनों के साथ सुरक्षा गार्डों ने धक्का मुक्की की. धक्का-मुक्की के बाद मरीज के परिजन भी गार्ड से उलझ गए. कुछ देर के लिए एम्स गेट पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. हालांकि आसपास के स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शुक्रवार को ओपीडी में काफी भीड़ थी. थाना क्षेत्र की एक बुजुर्ग महिला अपने बेटे एवं नाती के साथ इलाज कराने आई थी. भीड़ ज्यादा होने के कारण उनका नंबर नहीं लग पाया. नंबर नहीं लगने की जानकारी महिला ने अपने बड़े बेटे को दी. बेटे ने मां को लाने के लिए चार चक्का वाहन भेज दिया. परिजन ने बताया कि गाड़ी एम्स गेट के बाहर खड़ा की थी. इसी बीच सुरक्षा गार्ड ने गाड़ी को हटाने को कहा. परिजनों ने कहा कि मां बुजुर्ग है मां को लेकर पांच मिनट में निकल जायेंगे. इसी बीच गार्ड द्वारा अपशब्द भाषा का प्रयोग किया गया. विरोध करने पर धक्का-मुक्की की गयी. गार्ड द्वारा धक्का-मुक्की किये जाने पर मरीज के परिजन भी उलझ गये. इस दौरान कुछ देर के लिए वहां पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. हालांकि स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. वहां इलाज कराने आये लोगों ने बताया कि एम्स परिसर में लगाए गए सुरक्षा गार्डों की मनमानी सिर चढ़कर बोलती है. बताया कि यहां के सुरक्षा गार्डों की मनमानी के आगे कोई भी मरीज या उनके परिजन विरोध नहीं कर सकते हैं. वहीं, मरीज के परिजनों ने जिला प्रशासन एवं एम्स निदेशक से सभी सुरक्षा गार्डों को बदलने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
