भादो पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण कल, बाबा मंदिर में शाम छह बजे तक ही होगा जलार्पण

एसडीओ सह बाबा मंदिर प्रभारी रवि कुमार ने जानकारी दी

By SHAILESH | September 6, 2025 2:14 AM

देवघर. एसडीओ सह बाबा मंदिर प्रभारी रवि कुमार ने जानकारी दी है कि सात सितंबर को भादो पूर्णिमा के अवसर पर चंद्रग्रहण लगेगा. गणना के अनुसार चंद्र ग्रहण रात 9:56 बजे से आरंभ होकर 1:28 बजे तक रहेगा. इसी क्रम में धार्मिक परंपरा और ज्योतिषीय मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए देवघर स्थित प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में शाम छह बजे तक ही जलार्पण की अनुमति होगी. इसके बाद से ग्रहण की समाप्ति और शुद्धिकरण तक मंदिर में जलार्पण व विशेष पूजा-अर्चना पूरी तरह बंद रहेगी. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे ग्रहण काल और उसके पूर्व निर्धारित समय सीमा का पालन करें और शांति एवं अनुशासन के साथ बाबा दरबार की व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें. ग्रहण समाप्त होने के बाद मंदिर में शुद्धिकरण कर पुनः नियमित पूजा-पाठ प्रारंभ होगी. – भादो पूर्णिमा के दिन रविवार को चंद्र ग्रहण लगेगा – ग्रहण रात 9:56 बजे से शुरू होगा और 1:28 बजे तक रहेगा – बाबा मंदिर में जलार्पण शाम छह बजे तक ही संभव होगा, उसके बाद बंद रहेगा. -ग्रहण काल में मंदिर में पूजा, जलार्पण बंद, सूतक मान्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है