विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी : विधायक- विधायक चुन्ना सिंह ने प्लस टू विधालय पत्थरड्डा में 1.14 करोड़ की लागत से 11 कमरे का आधारशिला रखी
स्कूली बच्चियों ने विधायक चुन्ना सिंह को मुख्य गेट से मंच तक फूलों की बरसात कर किया स्वागत
सारठ. स्कूल आना-जाना-पढ़ना ये सब अनवरत प्रक्रिया है, जो चलता रहेगा. उम्मीद नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले समय में क्षेत्र के बच्चे-बच्चियों को उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. उक्त बातें सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने कही. बुधवार को वे प्लस टू विद्यालय पत्थरड्डा में 11 कमरे निर्माण का शिलान्यास कर रहे थे. बतादें कि यह विद्यालय सन् 1844 ई. में बना था. वहीं, एक करोड़ 14 लाख 27 हजार की लागत से बनने वाला पत्थरड्डा प्लस टू विद्यालय में 11 कमरे निर्माण होने से यहां अध्ययनरत छात्रों को पठन-पाठन में सुविधा मिलेगी. विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे में सामान्य ज्ञान का अभाव होते जा रहा है. बच्चे को सामान्य ज्ञान हो, इसके किये सर्वप्रथम वे विद्यालय के शिक्षक से आग्रह करते है. साथ ही बच्चों के अभिभावकों को सलाह देते हैं कि बच्चे को सामान्य ज्ञान के साथ संस्कार भी जरूर दें. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पहले दोआब क्षेत्र है, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दूर दृष्टि से आज गांवों का विकास देखने को मिल रहा है. विधायक सिंह ने कहा कि आने वाले समय में यहां डिग्री कॉलेज की भी स्थापना होगी. वहीं, शिलान्यास के दौरान पत्थरड्डा विद्यालय की छात्राओं द्वारा विधायक चुन्ना सिंह पर मुख्य गेट से मंच तक फूलों की बरसात कर स्वागत किया. जबकि प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद यादव, प्लस टू शिक्षक डॉ सुजाता सिन्हा ,कुलदीप परिहस्त ने बुके और बाबा बैधनाथ धाम का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया. मंच का संचालन पत्थरड्डा मुखिया नंदकिशोर तुरी ने किया.
मौके पर ये रहे उपस्थित:
मौके पर मुख्य रूप नीलकंठ यादव, डॉ हलधर यादव, ललन तिवारी, रामकिशोर यादव, प्रकाश यादव, विष्णु देव यादव,अशोक राय, राजकुमार बिस्टू, संतोष बिस्टू, शिवम सिंह, हलधर यादव, राजू यादव, प्रबंधन समिति अध्यक्ष गौर किशोर राय, कनीय अभियंता सीमन हांसदा, अधीर सिंह, धीरेन मांझी, शिक्षक सुनील कुमार दास, संदीप चौधरी, राजेश कुमार, अखिलेश कुमार राय, सुरेश पटेल, आनंद कुमार सिंह, सत्येन्द्र कुमार, राजीव लोचन झा, हजारी प्रसाद यादव, राजेंद्र मंडल, सिराज अंसारी समेत छात्र-छात्राएं मौजूद थे. हाइलार्ट्स : स्कूली बच्चियों ने विधायक चुन्ना सिंह को मुख्य गेट से मंच तक फूलों की बरसात कर किया स्वागत स्कूली बच्चों के बीच कॉपी-कलम पेंसिल का किया विधायक ने वितरण
पत्थरड्डा प्लस टू विद्यालय में 11 कमरे निर्माण का विधायक ने किया शिलान्यासडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
