Deoghar news : जसीडीह थाना में मनायी गयी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती

जसीडीह थाना परिसर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मनायी गयी. पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने इस मौके पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया.

By NISHIDH MALVIYA | October 31, 2025 6:49 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह थाना परिसर में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने मनाया. इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी, जवान व युवाओं ने दौड़ का में शामिल होकर लोगों का उत्साह बढ़ाया. दौड़ थाना परिसर से शुरू हुई, जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दीपक कुमार ने किया. इसके बाद मौजूद सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान ने एकता व अखंडता व सुरक्षा बनाये रखने की शपथ ली. इसके साथ ही प्रत्येक वर्ष पटेल जी की जन्म तिथि पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने व उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया. कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल एकता के प्रतीक थे. जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र के लिए न्योछावर कर दिया था. हमारे देश की पहचान अनेकता में एकता से ही है. पूरे विश्व में भारत एक ऐसा देश हैं, जहां सभी धर्म, जाति के लोग स्नेह व सद्भावना के साथ एक दूसरे का सम्मान करते हैं. इस मौके पर उदय कुमार सिंह, राजेंद्र सिंकु, एएसआइ अजित कुमार तिवारी, शशिभूषण राय, गंगा कुमार, विपिन यादव, लक्ष्मण यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है