घरेलू विवाद में मारपीट, दो घायल

सारठ के थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना बाजार की घटना

By RAMAKANT MISHRA | June 16, 2025 10:45 PM

सारठ बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना बाजार में एक महिला एवं उसकी बच्ची के साथ मारपीट की घटना सामने आयी है. इस संबंध में पुराना बाजार के धनंजय मिर्धा की पत्नी रीमा देवी ने देवर के विरुद्ध घर में घुसकर गाली-गलौज व मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है. वहीं, घायल महिला और बच्ची का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया. वहीं, घटना के संबंध में घायल महिला रीमा देवी ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर देवर घर में घुसकर गाली-गलौज करने लगा, विरोध करने पर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसे देख बीच-बचाव करने आयी उनकी पुत्री के साथ भी मारपीट की. वहीं, हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये और बीच-बचाव किया. इसके बाद महिला ने थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की. वहीं, , पुलिस ने घायल महिला और उसके बेटी को इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है