Deoghar news : डढ़वा नदी के किनारे गोपालपुर, पेसरहा व कुरैवा गांव में सैकड़ों ट्रैक्टर बालू डंप
डढ़वा नदी के किनारे गोपालपुर घाट, पेसरहा व कुरैवा गांव के पास बालू डंप कर रखा गया है और हर रोज शहर में सैकड़ों ट्रैक्टर बालू अवैध तरीके से खपाया जा रहा है.
संवाददाता, देवघर. डढ़वा नदी से हर रोज शहर में सैकड़ों ट्रैक्टर बालू अवैध तरीके से खपाये जा रहे है. डढ़वा नदी के किनारे गोपालपुर घाट, पेसरहा व कुरैवा गांव के पास बालू डंप कर रखा भी गया है. गोपालपुर घाट, पेसरहा व कुरैवा गांव में आम के पेड़ के पास खाली स्थल पर बालू जगह-जगह अवैध तरीके से डंप किया गया है. करीब दो किमी तक 250 ट्रैक्टर से अधिक बालू जगह-जगह पर गिराकर रखा गया है. यह पूरा इलाका जसीडीह थाना क्षेत्र में है. इस इलाके से बालू गिधनी मोड़, बाघमारा व जटाही रोड के जरिये शहर में भेजा जा रहा है. बताया जाता है कि बालू स्टॉक कर रखा गया है, जिसे डिमांड के अनुसार शहर में भेजा जाता है. हर दिन करीब 150 ट्रैक्टर बालू इस इलाके से शहर तक पहुंच रहा है. शहर में तीन हजार रुपये प्रति ट्रैक्टर की दर से बालू बेचा जा रहा है. खनन विभाग से कुरैवा की आसपास पंचायतों को भी कैटेगरी-वन के तहत बालू घाट नहीं सौंपी गया है. गोपालपुर नगर निगम क्षेत्र होने के कारण बालू घाटों का कोई टेंडर भी नहीं है. ऐसी परिस्थिति में पूरी तरह से अवैध तरीके से बालू डढ़वा नदी से निकालकर बेचा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
