Deoghar news : बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए स्टेशन पर चल रहा सर्च अभियान

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जसीडीह सेक्शन के स्टेशनों व ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. आरपीएफ की ओर से स्टेशन पर लगातार विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है.

By NISHIDH MALVIYA | November 4, 2025 7:24 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जसीडीह स्टेशन पर रेल पुलिस सतर्क है. जसीडीह सेक्शन के स्टेशनों व ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. जसीडीह आरपीएफ की ओर से स्टेशन पर लगातार विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म, पोर्टिको, न्यू सर्कुलेटिंग एरिया आदि में लोगों की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. इस दौरान यात्रियों के सामान को मेडल डिटेक्टर से जांच पड़ताल की गयी. आरपीएफ इंस्पेक्टर शिवशंकर सिंह ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्लेटफॉर्म सहित ट्रेनों में सिविल ड्रेस में भी पुलिस बल तैनात किये गये है. इसके साथ ही डॉग स्क्वायड से जांच करायी जा रही है. यात्रियों के बैग, सामान आदि की तलाशी ली जा रही है. ताकि चुनाव के दौरान नशीले पदार्थ, राशी व जेवरात नही ले जा सके. उन्होनें यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी संदिग्ध सामान को नही छुए और मिलने पर इसकी सूचना तुरंत आरपीएफ, जीआरपी व रेलकर्मियों को दे. सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी है, साथ ही सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है. वही देवघर, सिमुलतला, कठोरिया आदि स्टेशन पर जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही ट्रेनों व रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के मद्देनजर ट्रैक पर लगातार गश्ती की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है