अनियंत्रित होकर बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल

सारठ में अनियंत्रित बाइक सवार हुआ

By RAMAKANT MISHRA | November 4, 2025 10:14 PM

सारठ बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकराहा नारंगी मोड़ अंतर्गत अजय नदी पुल के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग घायल हो गया. इस संबंध में बताया गया कि एक बाइक में दो युवक दीबा गांव की ओर से आ रहा था. इसी बीच नरंगी मोड़ के पास अजय नदी के पुल के पास बाइक का संतुलन बिगड़ने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और सड़क पर गिर गया. घटना में बाइक चालक थाना क्षेत्र के गजियाडीह गांव निवासी 26 वर्षीय छोटू राणा घायल हो गया. वहीं, बाइक में पीछे बैठा चितरा थाना क्षेत्र के रतना गांव निवासी अपने मामा रामचंद्र राणा (38) को मामूली जख्मी हो गया. दुर्घटना में छोटू के चेहरे व सिर में गंभीर चोट होने की बात कही जा रही है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को उठाकर सारठ सीएचसी पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार छोटू को बेहतर इलाज के लिए देवघर भेज दिया. जबकि रामचंद्र की स्थिति सामान्य बताया गया. वहीं, घायल दोनों रिश्ते में मामा और भांजा बताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है