अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल

देवीपुर-देवघर मुख्य पथ पर रंगामाटी के पास सड़क दुर्घटना

By SIVANDAN BARWAL | September 7, 2025 7:14 PM

देवीपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत देवीपुर-देवघर मुख्य पथ पर रंगामाटी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक चार पहिया वाहन काफी तेज गति से आ रहा था और अनियंत्रित होकर बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे युवक गिर गया व गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, टक्कर मारने वाला वाहन मौके से भाग गया. इधर, दुर्घटना की सूचना ग्रामीणों ने देवीपुर थाना को दिया. वहीं, सूचना पाकर थाना प्रभारी संदीप कृष्ण ने पीसीआर भेज कर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. वहीं, पुलिस जांच में जुटी हुई है. हाइलार्ट्स : देवीपुर-देवघर मुख्य पथ पर रंगामाटी के पास सड़क दुर्घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है