Accident : नाना के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही नतिनी की मौत, चार घायल
छातापाथर गांव की रहनेवाली बहामुनि सोरेन पति दिलीप मुर्मू अपने परिजनों के साथ ऑटो से अपने गांव से सरावां थाना अंतर्गत डकाय गांव अपने नाना गंगा हांसदा की मौत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही थी.
दुखद. मधुपुर-सारठ मुख्य मार्ग में पतरो पुल के पास ऑटो पलटी
-मंत्री हफीजुल हसन ने दिया सारठ पुलिस को सहयोग करने का निर्देशप्रतिनिधि, सारठ
अपने नाना के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे नतिनी की मौत ऑटो पलटने से हो गयी. हादसे में चार अन्य घायल हो गये. घटना को लेकर बताया गया कि मार्गोमुंडा थाना अंतर्गत छातापाथर गांव की रहनेवाली बहामुनि सोरेन पति दिलीप मुर्मू अपने परिजनों के साथ ऑटो से अपने गांव से सरावां थाना अंतर्गत डकाय गांव अपने नाना गंगा हांसदा की मौत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही थी. मधुपुर-सारठ मुख्य मार्ग के पतरो पुल के पास चालक की लापरवाही के कारण ऑटो पलट गयी. घटनास्थल पर ही बहामुनि सोरेन (35) की मौत हो गयी. चार लोग घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सारठ सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने बहामुनि सोरेन को मृत घोषित कर दिया. देवीसर मुर्मू (40), रमेश मुर्मू ( 5 माह ), रूपेश मुर्मू ( 8 ) व सोनामुनी मरांडी (76 ) का प्राथमिक उपचार डॉक्टराें ने किया. डॉक्टर ने बताया कि रूपेश मुर्मू मृतिका का बेटा है. सिर में चोट लगी है. देवीसर मुर्मू का हाथ टूट गया है. सभी खतरे से बाहर हैं.सारठ पुलिस ने ऑटो किया जबत, चालक फरार
इधर, घटना की सूचना पर सारठ थाना प्रभारी दीपक कुमार साह ने ऑटो को जब्त कर लिया. चालक घटना स्थल से फरार हो गया है. जेएसआइ जमशेद आलम ने शव का पंचनामा कराया, पोस्टमार्टम होने की बात पर परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. पुलिस के लाख समझाने के बाद भी परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़े रहे. इसके बाद पुलिस को परिजनों ने लिखित देकर पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए शव को अपने घर ले गये. इधर, घटना की सूचना पर मधुपुर विधायक सह मंत्री हफीजुल हसन ने सारठ पुलिस को सहयोग करने का निर्देश दिया. परिजनों को सहायता करने का आश्वासन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
