Deoghar news : जैप-फाइव में सीएसआर फंड से लगा आरओ प्लांट, मृत जवान के परिजनों को मिला एक करोड़ का चेक

मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत झारखंड जैप-फाइव परिसर में मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक की ओर से सीएसआर से आरओ प्लांट का उद्घाटन किया गया. वहीं मृत के आश्रितों को चेक सौंपा गया.

By Shrawan | January 13, 2026 6:52 PM

प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत झारखंड जैप-फाइव परिसर में मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक की ओर से सीएसआर गतिविधि के तहत आरओ प्लांट का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक पटना सर्किल अनुराग जोशी, समादेष्टा दीपक कुमार, महाप्रबंधक नेटवर्क झारखंड विवेकचंद्र जायसवाल, उप महाप्रबंधक देवघर जॉन सत्यनारायण राव, क्षेत्रीय प्रबंधक देवघर प्रशांत कुमार झा और मुख्य प्रबंधक देवघर शाखा गौरव घनानंद ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर जैप-फाइव की ओर से अतिथियों का आदिवासी परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया और बाबा बैद्यनाथ की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में बैंक और पुलिस विभाग के अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही. उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि और समादेष्टा की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंच संचालन राजीव सोनू ने किया. इस अवसर पर जैप पांच पुलिस एसोसिएशन के मंत्री हृदय सिंह, उपाध्यक्ष मनोज सिंह, कोषाध्यक्ष द्वारिका पांडेय, उपेंद्र यादव, राजेश यादव, मोहम्मद सरीक अकतर, अखिलेंद्र सिंह, श्याम टुडू समेत सैकड़ों की संख्या में पुलिस जवान उपस्थित थे.

एसबीआइ हमेशा सहयोग के लिए तत्पर: अनुराग जोशी

मुख्य अतिथि अनुराग जोशी ने संबोधन में कहा कि भारतीय स्टेट बैंक की ओर से हमेशा सहयोग मिलता रहेगा. बैंक हर संभव तरीके से लोगों से जुड़कर उनके जीवन को बैंकिंग सुविधाओं के जरिये बेहतर बनाने का प्रयास करती है. देश की सेवा में लगे पुलिस कर्मियों के लिए बैंक की ओर से कुछ करने का अवसर मिलना गर्व की बात है और आगे भी इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे.

दुर्घटना में मृत जवान के परिजनों को मिला एक करोड़ का चेक

कार्यक्रम के दौरान जैप- फाइव में कार्यरत मृतक सोमनाथ टोप्पो के परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया. मृतक रांची के निवासी थे, जिनकी बोकारो थर्मल के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी.

आरओ प्लांट से जवानों को मिलेगा शुद्ध पेयजल : समादेष्टा

समादेष्टा दीपक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जैप में आरओ प्लांट स्थापित होने से सभी पुलिस जवानों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा. पहले 20 से 30 रुपये खर्च कर जार का पानी खरीदना पड़ता था. स्टेट बैंक की यह पहल पुलिस जवानों के लिए बड़ी उपलब्धि है, इसके लिए बैंक के प्रति आभार व्यक्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है