Deoghar News : हर घर नल जल और स्वच्छता व्यवस्था को प्राथमिकता दें : डीसी
जिले में जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है. हर घर नल जल और स्वच्छता व्यवस्था को प्राथमिकता दें. उक्त निर्देश डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में अधिकारियों को दिया.
प्रमुख संवाददाता, देवघर : जिले में जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है. हर घर नल जल और स्वच्छता व्यवस्था को प्राथमिकता दें. उक्त निर्देश डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में अधिकारियों को दिया. डीसी ने कहा कि सभी जलापूर्ति योजनाओं में रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम (आरएमएस) लगाया जाये और उन्हें क्रियाशील किया जाए, ताकि योजनाओं की वास्तविक स्थिति की निगरानी हो सके. साथ ही, मल्टी विलेज, सिंगल विलेज और पीएम जनमन योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने का आदेश दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल व शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित हो. वहीं कस्तूरबा विद्यालय और हाई स्कूल में इंसीनरेटर मशीन की उपलब्धता भी अनिवार्य की जाये.
जल सहिया की नियुक्ति होगी शीघ्र
बैठक में डीसी ने कहा कि जिले में रिक्त जल सहिया पदों पर जल्द नियुक्ति की जाए. साथ ही, डीएमएफटी, एमपी-एमएलए फंड और सीएसआर से चल रही जलापूर्ति योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश भी दिया. बैठक में डीडीसी पीयूष सिन्हा, डीइओ विनोद कुमार, समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी अंजना, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.
हाइलाट्सजिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को मिले सख्त निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
