प्राण-प्रतिष्ठा के लिए निकाली गयी कलश यात्रा
सारठ प्रखंड की फुलचुवा पंचायत के बेहरा गांव में धार्मिक अनुष्ठान
सारठ बाजार. प्रखंड की फुलचुवा पंचायत के बेहरा गांव में नवनिर्मित मंदिर में मां काली की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. इसको लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. वहीं, देवी-देवताओं का आह्वान करने और अनुष्ठान के लिए पवित्र जल एकत्र करने के लिए 201 महिलाएं और कन्याएं सिर पर कलश लेकर बैंड-बाजे और मंत्रोच्चार के साथ शोभायात्रा निकाली. ग्रामीणों ने हाथों में ध्वजा लिए जय मां काली के जयकारा लगाया व भजन की धुन पर नृत्य करते हुए बेहरा गांव के बड़ा तालाब पहुंची. वहीं, आचार्य आलोक, पंडित कृष्ण मुरारी मिश्र, रवींद्र मिश्र व अनिरुद्ध तिवारी ने यजमान अजीत कुमार राय व पत्नी बेबी देवी से पूरे विधि-विधान से देवी-देवताओं का आवाहन कर पूजा-अर्चना कर कलश में जल भरवाया, जिसके बाद कलश यात्रा मंदिर प्रांगण पहुंची. जहां पंडितों के द्वारा वैदिक ऋचाओं के मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया गया. वहीं, आयोजन को सफल बनाने में पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह, मुखिया गायत्री देवी, समाज सेवी रंजीत भोक्ता, अजित यादव, सेवानिवृत शिक्षक मोहन प्रसाद राय, युधिष्ठिर राय, बलराम राय, सुधा प्रसाद राय, राजेंद्र राय, नवल, सुरेश नापित, बंशी रजवार, रामदेव राउत, लाल गोविंद दास, त्रिपुरारी दास, कांग्रेस महारा, संजय मिश्रा, भटलू राय, बाल किशोर राय, मोहित राय समेत अन्य बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. हाइलाट्स : सारठ प्रखंड की फुलचुवा पंचायत के बेहरा गांव में धार्मिक अनुष्ठान बैंड-बाजे और मंत्रोच्चार के साथ निकाली कलश शोभा यात्रा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
