श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से दूर होते हैं मन के विकार: विमेश मैत्रेय
देवीपुर प्रखंड के केंदुआ में धार्मिक आयोजन
देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केंदुआ एवं देवीपुर में हो रहे कार्तिक उद्यापन के अवसर पर प्रत्येक दिन श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर कथा वाचक पंडित विमेश मैत्रेय महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा में भगवान के अवतारों की कथा बार बार सुननी चाहिए. इससे हृदय का विकार दूर हो जाता है. मैत्रेय ने कहा कि जिस घर में सुमति अर्थात जिसका पूरा परिवार मिलकर रहता है. उसके घर में लक्ष्मी का वास होता है. लोगों में सुमति, संत के संगति व भक्ति भावना एवं निष्ठापूर्वक कर्म करने से आता है. कथा वाचक ने कहा कि कथा एक संस्कार है, यह ईश्वर की कृपा है. जिसे बार बार सुनने के बाद जीवन में ईश्वर की कृपा बरसने लगती है व शांति मिलती है. वहीं, कथा वाचक ने कर्म के बारे में बताते हुए कहा कि जो जैसा कर्म करेगा वैसा फल मिलेगा. विदित हो कि कथा सुनने के लिए आसपास के गांवों से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इसमें सबसे अधिक भीड़ महिलाओं की देखी जा रही है. हाइलार्ट्स : देवीपुर प्रखंड के केंदुआ में धार्मिक आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
