राशन कार्डधारियों को जून महीने में ही अगस्त तक का दें खाद्यान्न : प्रभारी एमओ

जून माह में ही अगस्त तक राशनकार्डधारी को मिलेगा वितरण

By LILANAND JHA | May 31, 2025 6:46 PM

सारवां. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत भवन सभागार में प्रभारी एमओ देवेंद्र कुमार बरनवाल की देखरेख में जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की एक बैठक हुई. इस दौरान प्रभारी एमओ ने पीडीएस दुकानदारों को जून व जुलाई महीने का राशन 16 जून तक वितरण करने का निर्देश दिया. उन्हाेंने कहा कि 16 जून से 30 जून तक अगस्त महीने का राशन का वितरण किया जायेगा. इसके लिए सभी डीलरों को दो महीने का राशन उपलब्ध करा दिया गया है. जून में जुलाई का भी राशन उपलब्ध करा दिया जायेगा. इस क्रम में कहा कि जिन कार्डधारी का इ-केवाइसी नहीं हुआ है, उनका 30 जून तक अवश्य करा लें. कहा कि जून के अंत तक तीन माह का राशन वितरण कर दें, जिससे बरसात के समय लाभुकों को परेशानी का सामना राशन उठाव में न करना पड़े. साथ ही निर्देश देते कहा कि जविप्र दुकानदार का दायित्व है कि शत-प्रतिशत राशन कार्डधारियों का 30 जून के पहले इ-केवाइसी करना होगा. अगर इ-केवाइसी नहीं हुआ, कार्ड से लाभुक का नाम हट सकता है. मौके पर राजीव रंजन सिंह, कामदेव यादव, रामदेव तुरी, बद्री महतो, भवदेव महतो, ताराचरण झा, गणेश दास, सुधीर प्रसाद सिंह, दिवाकर पांडे, दिलीप राउत, रमेश चंद्र ठाकुर, शांति देव्या, अमित कुमार पत्रलेख, अजय कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है