स्कूली छात्राओं ने बनायी आकर्षक रंगोली
उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओझाडीह में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
सारठ. प्रखंड अंतर्गत शनिवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओझाडीह विद्यालय परिसर में छात्राओं द्वारा आकर्षक रंगोलियां बनायी गयी. नवरात्रि के अवसर पर रंगोली व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में मुख्य रूप से खुशबू कुमारी (कक्षा 10), रूबी कुमारी, रूपा कुमारी, देवांती कुमारी, शिवानी कुमारी, जानवी कुमारी, पीयू कुमारी, लवली कुमारी और विद्यालय के अन्य छात्राओं ने भाग लिया. सभी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. रंगोली प्रतियोगिता के साथ क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. बच्चों ने अपने ज्ञान और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया, जिसे शिक्षकों ने खूब सराहा. मौके पर प्रधानाध्यापक सुनील कुमार भोक्ता, शिक्षक शिव शंकर झा, मनोज कुमार, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह तथा आईसीटी इंस्ट्रक्टर मंटू मंडल मौजूद थे. हाइलार्ट्स : नवरात्रि पर्व पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओझाडीह में रंगोली एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओझाडीह में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
