रक्ति में कोबरा सांप निकलने से मची अफरा-तफरी, किया रेस्क्यू

सारवां प्रखंड क्षेत्र के रक्ति गांव की घटना

By LILANAND JHA | September 16, 2025 10:28 PM

सारवां. प्रखंड क्षेत्र के रक्ति गांव में मंगलवार को एक घर में कोबरा सर्प निकलने से अफरा-तफरी मच गयी. भगवान झा के घर के एक कोने में लकड़ी कोयले के बीच सांप मिला. वहीं, देखते-देखते घर में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये. इसके बाद गृह स्वामी व आसपास के लोगों ने एक ग्रामीण सर्प रेस्क्यू दल को बुलाया, जिनके द्वारा काफी मशक्कत के बाद उक्त कोबरा को बाल्टी में भर कर गांव से दूर बरदमारा जंगल के पास ले जाकर छोड़ दिया गया. इस संबंध में गांव के झुना राय, सुभाष राय, पप्पू राय, विवेक कुमार, सुशील झा, अजीत राय, संतोष राय, संदीप राय ने बताया कि महिला अपने घर में एक कोने में लकड़ी के कोयले के पास सामान को लेने के लिए गयी थी. तभी महिला को देखते ही जोरदार फुफकार मारना शुरू कर दिया. किसी तरह महिला जान बचाकर वहां से भागी और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. गांव में तरह-तरह की चर्चा की जा रही है कि आखिरकार इतना बड़ा कोबरा आया कहां से लोगों की माने तो यह विशेष प्रजाति का कोबरा है. हालांकि सांप को पकड़ने के बाद ही गांव के लोगों का भय समाप्त हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है