Deoghar News : बिहार में एनडीए के सीट बंटवारे का फार्मूला लगभग साफ : दीपक प्रकाश

बिहार भाजपा के सह प्रभारी व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने शुक्रवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. कहा कि बिहार में एनडीए हर सीट पर मजबूती से चुनाव लड़ेगा.

By AMARNATH PODDAR | October 3, 2025 7:35 PM

संवादाता, देवघर : बिहार भाजपा के सह प्रभारी व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने शुक्रवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की व पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए हर सीट पर मजबूती से चुनाव लड़ेगा. रास सांसद श्री प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जनता विकास और सुशासन के पक्ष में है. बिहार की जनता एनडीए को पूर्ण बहुमत से जीत दिलाने को तैयार है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और गुमराह करने की उनकी कोशिशें बेकार हो जायेंगी. उन्होंने बताया कि एनडीए के सीट बंटवारे का फार्मूला लगभग साफ है, जैसे ही चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों की घोषणा की होगी, तुरंत बाद एनडीए का केंद्रीय नेतृत्व बैठक कर सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा कर देगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्थापित सुशासन को जनता बरकरार रखना चाहती है और यही वजह है कि इस बार भी बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. इस मौके पर भाजपा नेता संजीव जजवाड़े, सुनील मिश्रा, मिथिलेश सिन्हा, राजीव रंजन, विजया सिंह, अमर पासवान, विजय, कैलाश, शांतनु, हनुमान आदि थे. हाइलाइट्स चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद एनडीए की सीटों का होगा बंटवारा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है