Deoghar News : बैद्यनाथधाम स्टेशन का रेलवे फाटक सील, अब अंडरपास से आवागमन
रेलवे प्रशासन ने बैद्यनाथधाम स्टेशन स्थित रेलवे समपार फाटक को शुक्रवार से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया. दोपहर बाद शुरू हुई प्रक्रिया शाम चार बजे तक पूरी कर ली गयी.
संवाददाता, देवघर : रेलवे प्रशासन ने बैद्यनाथधाम स्टेशन स्थित रेलवे समपार फाटक को शुक्रवार से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया. दोपहर बाद शुरू हुई प्रक्रिया शाम चार बजे तक पूरी कर ली गयी. फाटक के दोनों छोर को बंद कर उस पर लोहे का एंगल लगाकर सील कर दिया गया, ताकि किसी भी तरह वाहन या पैदल यात्री फाटक पार नहीं कर सकें. फाटक बंद होने के बाद लोगों की आवाजाही बाधित नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए बगल में बने वैकल्पिक मार्ग और नव-निर्मित अंडरपास से आवागमन बहाल कर दिया गया है. अब यात्रियों और राहगीरों को ट्रेन आने-जाने के समय फाटक पर रुकना नहीं पड़ेगा. अंडरपास के माध्यम से लोग बिना किसी अवरोध के दोनों ओर आ-जा सकेंगे. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, लोगों की सुरक्षा और दुर्घटना की आशंकाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. उल्लेखनीय है कि करीब चार महीने पहले पुरनदाहा फाटक को भी इसी तरह बंद कर वहां अंडरपास सुविधा शुरू की गयी थी. अंडरपास के शुरू होने से बैद्यनाथधाम स्टेशन क्षेत्र में जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है. रेलवे का मानना है कि नये यातायात प्रबंधन से स्टेशन क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही पहले से सुगम होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
