Deoghar news : बिना निबंधन के पानी बेचने वालों पर निगम का शिकंजा, तीन वाहन जब्त, 75 हजार वसूले
नगर निगम क्षेत्र में अवैध रूप से जार व बंद बोतल में पानी बेचने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई शुरू हो गयी है. निगम ने निबंधन नहीं कराने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया.
संवाददाता, देवघर. नगर निगम क्षेत्र में अवैध रूप से जार व बंद बोतल में पानी बेचने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई शुरू हो गयी है. निगम ने पूर्व में चेतावनी देने के बावजूद निबंधन नहीं कराने वालों पर बुधवार को छापेमारी अभियान चलाया. नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त रंजीत सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. पानी प्रभारी सह कनीय अभियंता सुमन कुमार की अगुवाई में रेवेन्यू इंस्पेक्टर आकाश कुमार व रामबालक सिंह की टीम ने वीआइपी चौक क्षेत्र में कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान दिन के करीब 11 बजे ऑटो व टोटो समेत तीन ऐसे वाहन पकड़े गये, जिनमें पानी के जार लोड थे और बिना निगम निबंधन के बिक्री की जा रही थी. तीनों वाहनों को जब्त कर निगम परिसर लाया गया. बाद में संबंधित संचालकों ने 25-25 हजार रुपये जमा कराकर निगम में निबंधन कराया. नगर आयुक्त ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि यह अंतिम मौका है. तीन दिनों के भीतर सभी पानी विक्रेताओं को निगम में निबंधन कराना होगा. इसके बाद पकड़े जाने पर निबंधन शुल्क के अलावा 50 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जायेगा. निगम की इस कार्रवाई से अवैध पानी कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. कहते हैं पानी प्रभारी पकड़े गये पानी वालों से जुर्माना नहीं लिया गया केवल निबंधन शुल्क जमा कराया गया है, लेकिन प्राप्त आदेश के आलोक में अगली बार पकड़े जाने पर जुर्माना भी लिया जायेगा. सुमन कुमार , जेइ सह पानी प्रभारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
