देवीपुर: पीडब्ल्यूडी ने स्टोन डस्ट से सड़क के गड्ढों को भरवाया
देवीपुर: पीडब्ल्यूडी ने झूमरबाद गांव के पास सड़क के गड्ढों को कराया समतल
देवीपुर. देवीपुर-जमुआ मुख्य मार्ग अंतर्गत झूमरबाद गांव के पास ग्रामीण सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था. हाइवा एवं ट्रक की वजह से सड़क काफी जर्जर हो गयी थी. साथ ही जगह-जगह जलजमाव व बड़े-बड़े गड्ढे बन गये थे. वहीं, सड़क मरम्मत के लिए शनिवार को ग्रामीणों ने घंटेभर तक रोड जाम भी किया था. इसकी सूचना पर पुलिस पहुंची थी. ग्रामीणों व राहगीरों की समस्या को देखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से रविवार को बदहाल सड़क पर स्टोन डस्ट देकर जेसीबी से गड्ढे को भरकर प्लेन कर दिया गया, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि पानी निकासी नहीं रहने से बारिश का जल सड़क पर ही जमा रहता है. सिंह ने नाला निर्माण के लिए ग्रामीणों को आवेदन देने को कहा है. ताकि सड़क के किनारे पक्का नाला का निर्माण किया जायेगा. विदित हो कि इस मार्गों में बड़े-बड़े गड्ढे होने से ग्रामीणों का आवागमन दूभर हो गया. जबकि इससे प्रतिदिन बड़ी संख्या में छोटी-बड़ी गाड़ियों का आवागमन होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
