भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलाया जनसंपर्क अभियान

लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता के कार्यकर्ताओं ने जसीडीह के विभिन्न स्थानों में शनिवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. भाजपा नेता संतोष पासवान व कार्यकर्ताओं ने जसीडीह के सिनेमा हॉल मोड़, हनुमान नगर सहित अन्य स्थानों में भाजपा के पक्ष में वोट अपील की.

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 10:54 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह:

लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता के कार्यकर्ताओं ने जसीडीह के विभिन्न स्थानों में शनिवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. भाजपा नेता संतोष पासवान व कार्यकर्ताओं ने जसीडीह के सिनेमा हॉल मोड़, हनुमान नगर सहित अन्य स्थानों में भाजपा के पक्ष में वोट अपील की और प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे को भारी मतों से जीत दिलाकर गोड्डा से भाजपा को जीताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की बात कही. इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मनीष सिंह,बलवीर राय,कुंदन पंडित,सुनील यादव,विशाल सिंह, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version