विद्यार्थियों को सिखायी गयी मिट्टी जांच की तकनीक

सारवां स्वाइल हेल्थ कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम आयोजित

By LILANAND JHA | September 9, 2025 6:45 PM

सारवां. स्वाइल हेल्थ कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कृषि विभाग की ओर से उत्क्रमित उच्च विद्यालय पहारिया में बच्चों के बीच जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ रजनीश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, बीटीएम आशीष दुबे ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान मार्क इंडिया मैनेजमेंट के प्रतिनिधि मणिकांत प्रियदर्शी ने छात्र-छात्राओं को मिट्टी की जांच, उर्वरा शक्ति के प्रयोग, पोषक तत्व की कमी से होने वाले उपज व जमीन में पड़ने वाले दुष्प्रभाव की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. मौके पर प्रधानाध्यापक हरिवंश पोद्दार, अभय कुमार सिंह, संजय कुमार झा, पूर्व मुखिया परशुराम वर्मा, समाजसेवी श्रीकांत सिंह समेत छात्र-छात्राएं मौजूद थे. हाइलार्ट्स : सारवां स्वाइल हेल्थ कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है