Deoghar News : आदिवासी समाज की अस्मिता की रक्षा व विकास के लिए आगे आयें युवा : अध्यक्ष
विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी वेलफेयर आर्गेनाइजेशन (एडब्ल्यूओ) की ओर से शनिवार को इंडोर स्टेडियम में समारोह का किया गया, जिसमें आदिवासी प्रबुद्धजनों, समाज के सामर्थ्यवान व युवा वर्ग से समाज की अस्मिता को बनाये रखने तथा उसका विकास करने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की.
वरीय संवाददाता, देवघर : विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी वेलफेयर आर्गेनाइजेशन (एडब्ल्यूओ) की ओर से शनिवार को इंडोर स्टेडियम में समारोह का किया गया, जिसमें आदिवासी प्रबुद्धजनों, समाज के सामर्थ्यवान व युवा वर्ग से समाज की अस्मिता को बनाये रखने तथा उसका विकास करने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की. इससे पूर्व केकेएन स्टेडियम से रैली निकाली गयी, जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए इंडोर स्टेडियम पहुंची व सभा में तब्दील हो गयी. रैली के दौरान आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक परिधान में शामिल होकर अपनी संस्कृति का परिचय दिया. रैली में दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पोस्टर, आदिवासी झंडा व अलग-अलग स्लोगन लिखी तख्तियां लिये नारे लगा रहे थे. सभा स्थल के मंच पर अतिथियों ने समाज के महानायकों की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया. एडब्ल्यूओ के अध्यक्ष डॉ जगजीवन मुर्मू ने कार्यक्रम में उपस्थित आदिवासी परिवारों व पदाधिकारियों का आभार जताते हुए आदिवासी अधिकारियों की रक्षा व उनके विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, भाषा, संस्कृति व पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया. समारोह में डीएसपी चंद्रमोहन हांसदा, दिलीप मरांडी, डेविड हांसदा व शेरू मरांडी, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मानसिंह मुर्मू, केदार मुर्मू, रमेश मांझी, सोनेलाल सोरेन, जयपाल मुर्मू, एरिक मुर्म, शिशु मुर्मू, नगाम किस्कू, विजय हांसदा, डॉ संगीता छाया, मीनाक्षी मुर्मू, अनुग्रहिता टुडु, अंशुनता हेंबरम व आशा बेसरा व संस्था के कोषाध्यक्ष एले, प्रकाश मरांडी व विनोद टुडू शामिल थे. मंच संचालन सचिव सोनामन हेंब्रम ने किया. संताली समाज के प्रतिभावान हुए सम्मानित कार्यक्रम के दौरान मैट्रिक, इंटर व देवघर जिले से चयनित जेपीएससी के संथा अभ्यर्थियों को आर्गेनाइजेशन की ओर से सम्मानित किया गया. जेपीएससी के नवचयनित अभ्यर्थियों ने युवाओं को पढ़ाई के टिप्स दिये. बता दें कि दिशोम गुरु के निधन के कारण कार्यक्रम सादगी पूर्वक किया गया. हाइलाइट्स विश्व आदिवासी दिवस पर एडब्ल्यूओ ने किया आह्वान समारोह स्थल के मंच से दी गयी दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
