Deoghar News : देशभर से आये ऋत्विकों ने लिया सेवा का संकल्प

सत्संग आश्रम में रविवार को श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र का 138वां जन्मोत्सव व दो दिवसीय ऋत्विक-मातृ सम्मेलन का आयोजन का रविवार को समापन हो गया.

By Sanjeev Mishra | October 5, 2025 8:23 PM

संवाददाता, देवघर : सत्संग आश्रम में रविवार को श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र का 138वां जन्मोत्सव व दो दिवसीय ऋत्विक-मातृ सम्मेलन का आयोजन का रविवार को समापन हो गया. इस अवसर पर आश्रम परिसर में जय गुरु और वंदे पुरुषोत्तमम के जयघोष से गुंजायमान रहा. देश के विभिन्न प्रांतों से आये हजारों गुरु भाई व बहनों ने सफेद परिधान में सम्मेलन में शामिल हुए तथा श्रीश्री ठाकुर जी के चरणों में नमन किया. रविवार अहले सुबह उषा कीर्तन से हुई. इसके बाद वेद मांगलिक पाठ, समवेत प्रार्थना का आयोजन किया गया. सुबह साढ़े सात बजे से ऋत्विक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से आये ऋत्विकों ने बीते वर्ष आश्रम में संपन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की और आगामी वर्ष के लिए प्रस्तावित कार्ययोजनाओं पर चर्चा की तथा आने वाले वर्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बजट की स्वीकृति प्रदान की. इसके बाद दोपहर 2:45 बजे से मातृ सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें मातृगणों ने ठाकुर जी के आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया. कार्यक्रम के समापन के अवसर पर समवेत प्रार्थना और अमिय ग्रंथ पाठ हुआ. इसके बाद सभी भक्तों ने ठाकुर बंगला परिसर में मिलकर जय गुरु और वंदे पुरुषोत्तमम का सामूहिक उद्घोष किया. अंत में आनंद बाजार में प्रसाद वितरण के साथ दो दिवसीय आयोजन का विधिवत समापन हुआ. हाइलाइट्स सत्संग आश्रम में श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र का 138वां जन्मोत्सव व ऋत्विक-मातृ सम्मेलन का समापन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है