Shravani Mela: देवघर में श्रावणी मेले की तैयारियां शुरू, बिजली विभाग ने किया इन जगहों का निरीक्षण, दिये ये निर्देश

Shravani Mela: देवघर में श्रावणी मेले को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. इसी कड़ी में रविवार को बिजली विभाग की टीम ने मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान विभाग ने संबंधित कंपनी को इलाके में झूल रहे नंगे तार को केबल तारों से बदलने का निर्देश दिया.

By Rupali Das | June 2, 2025 2:09 PM

Shravani Mela: देवघर में सावन के महीने में भव्य श्रावणी मेले का आयोजन होता है. इसे लेकर शहर में तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. बिजली विभाग की टीम ने रविवार को शिवगंगा समेत बाबा मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में निर्बाध और सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण किया. इस दौरान विभाग की टीम ने खजुरिया गेट, कांवरिया पथ और दुम्मा बॉर्डर तक का जायजा लिया.

केबल तारों से बदले जाये नंगे तार

विभाग की टीम ने निरीक्षण के दौरान ल्यूमिनो एजेंसी को निर्देश दिया गया कि जहां-जहां अब तक नंगे तार हैं, उन्हें शीघ्रता से केबल तारों से बदला जाये. वहीं, 33 केवी और 11 केवी फीडरों में पेड़ की डालियों व टहनियों की छंटाई का जिम्मा स्थानीय संवेदकों को सौंपा गया है. इसके साथ ही फीडर बंदी की पूर्व सूचना आमजनों तक समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाने के निर्देश भी दिये गये हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जीनस कंपनी को दिया यह निर्देश

बता दें कि टीम ने मेंटेनेंस कार्यों के तहत ट्रांसफॉर्मर, पीएसएस ब्रेकर जैसे उपकरणों की मरम्मत और दुरुस्तीकरण पर भी जोर दिया. इसके साथ ही, उपभोक्ताओं के पुराने एवं जॉइंट लगे निजी सेवा तारों को बदलने और स्मार्ट मीटर लगाने के लिए जीनस कंपनी को निर्देशित किया गया है. मीटर घर या दुकानों के बाहर लगाने को प्राथमिकता दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने चाईबासा कोर्ट के गैर-जमानती वारंट को दी चुनौती, हाईकोर्ट में दायर की अपील

विभाग ने क्या कहा

इस संबंध में विभाग ने कहा है कि श्रावणी मेले को देखते हुए तैयारी जोरों पर है. सभी मरम्मत कार्य समय रहते पूरे कर लिए जाएंगे. निरीक्षण में कार्यपालक अभियंता नीरज आनंद, एसडीओ लव कुमार, ए एजेंसी के प्रबंधक देवाशीष सहित अन्य एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें

Champai Soren: अब संथाली भाषा को मिलेगी डिजिटल पहचान, चंपाई सोरेन ने किया ASECA वेबसाइट का उद्घाटन

झारखंड में 1700 पारा शिक्षकों की नौकरी पर खतरा, बाबूलाल मरांडी बोले- शिक्षा व्यवस्था पर पड़ेगा गहरा असर

झारखंड हॉकी की नींव प्रतिमा बरवा को खूंटी में दी गई अंतिम विदाई, खिलाड़ियों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि