अनुमंडल अधिवक्ता संघ के चुनाव नामांकन के प्रथम दिन किसी ने नहीं भरा पर्चा

मधुपुर अनुमंडल अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर तैयारी जाेरों पर

By BALRAM | November 24, 2025 7:43 PM

मधुपुर. अनुमंडल अधिवक्ता संघ चुनाव सत्र 2025-27 को लेकर सोमवार को नामांकन के प्रथम दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन प्रपत्र चुनाव पदाधिकारी के समक्ष दाखिल नहीं किया. साथ ही किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन प्रपत्र के लिए रसीद नहीं कटाया है. बताया जाता है कि अधिवक्ता संघ का ऑफिस बियरर्स का चुनाव 12 दिसंबर को होना है, जिसमें करीब 204 मतदाताओं द्वारा कुल 12 पदों के लिए मतदान किया जायेगा. साथ ही अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव (प्रशासन), संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी), कोषाध्यक्ष व सह कोषाध्यक्ष का एक-एक पद एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए पांच पदों का चुनाव किया जायेगा. चुनाव पदाधिकारी सतीश चंद्र मंडल, नागेश्वर भैया व पंचम राय ने बताया कि संघ का चुनाव 24 से 28 नवंबर तक नामांकन किया जायेगा. एक दिसंबर को नामांकन प्रपत्रों की संविक्षा, तीन दिसंबर को नाम वापसी व 12 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे से तीन बजे तक मतदान व चार बजे से मतगणना कार्य किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है