Deoghar news : साइबर अपराधी के घर लातेहार पुलिस के कर्मी ने चिपकाया इश्तेहार
मोहनपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में साइबर अपराध मामले में आरोपित अंकित मंडल के घर लातेहार पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है. पुलिस के मुताबिक आरोपित के पेश नहीं होने पर कुर्की जब्ती होगी.
प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में शुक्रवार को साइबर अपराध के मामले में आरोपित अंकित मंडल के घर लातेहार पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि लातेहार जिले के एक व्यक्ति से 95 हजार रुपये की साइबर ठगी करने का आरोप अंकित मंडल पर है. इस मामले में लातेहार पुलिस ने कई बार मोहनपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की लेकिन आरोपी हर बार फरार हो गया. पुलिस ने लगातार फरारी को देखते हुए कोर्ट से आदेश प्राप्त किया. इसके बाद लातेहार साइबर पुलिस की टीम में एसआइ अंजन कुमार ने मोहनपुर थाना पुलिस के सहयोग से जगतपुर गांव पहुंची और आरोपी के घर के मुख्य दरवाजे पर इश्तेहार चिपकाया. इश्तेहार में साफ तौर पर लिखा गया है कि आरोपी को जल्द से जल्द पुलिस के सामने हाजिर होना होगा अन्यथा अगली कार्रवाई कुर्की जब्ती के तहत की जा/येगी. पुलिस सूत्रों के अनुसार अंकित मंडल लंबे समय से साइबर अपराध में सक्रिय है और उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं.अंकित मंडल गांव से बाहर रहकर साइबर ठगी का धंधा करता है और पुलिस छापेमारी के समय पहले ही फरार हो जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
