पालोजोरी : सड़क किनारे लावारिस खड़ी मिली छिनतई की गयी स्कॉर्पियो

पुलिस को सारठ-देवघर मुख्य मार्ग पर विशनपुर पुलिया के पहले लावारिस हालत में खड़ी मिली स्कॉर्पियो

By UDAY KANT SINGH | August 19, 2025 8:10 PM

पालोजोरी. पालोजोरी के लुसियो मोड़ से रविवार संध्या को छिनतई हुई स्कॉर्पियो (जेएच15डब्लू-7308) को पालोजोरी पुलिस ने घटना के 36 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है. पुलिस ने वाहन को सारठ-देवघर मुख्य मार्ग पर सारवां के पास विशनपुर पुलिया के पहले सड़क किनारे से सोमवार रात लगभग 11 बजे बरामद किया है. बताया जाता है कि पुलिस की दबिश के कारण बदमाशों ने वाहन को सड़क किनारे लावारिस हालत में छोड़ दिया था. इस संबंध में वाहन मालिक सह चालक गंगाधर दास ने बताया कि बदमाशों ने वाहन को सड़क किनारे लॉक कर छोड़ दिया था. पुलिस ने वाहन को सड़क किनारे लॉक अवस्था में मिलने के बाद उससे संपर्क किया. इसके बाद वह घर से वाहन की दूसरा चाबी लेकर वहां पहुंचा और वाहन को थाना लाया. हालांकि इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी कुछ भी नहीं बता रही है. इस मामले में पुलिस की छानबीन जारी है. जानकारी हो कि रविवार संध्या लगभग 7ः30 बजे चार बदमाशों ने स्काॅर्पियो जेएच15डब्लू-7308 के मालिक सह चालक पालोजोरी के आंबेडकर नगर निवासी गंगाधर दास के आंखों में मिर्ची पाउडर डाल कर छीन लिया था. इसके बाद पीड़ित ने पालोजोरी पुलिस को वाहन छिनतई की सूचना देकर कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद पुलिस ने दबिश तेज कर दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है