50 मिनट तक PM मोदी करेंगे देवघर में रोड शो, 20 मिनट तक बाबा मंदिर में पूजा, जानें उनका पूरा कार्यक्रम

पीएम मोदी का देवघर में आज आगमन हो रहा है. जहां न सिर्फ वो एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे बल्कि 20 मिनट तक बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद वो पहली बार बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे.

By Prabhat Khabar | July 12, 2022 9:35 AM

देवघर : बाबाधाम की पावन धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को आ रहे हैं. उनका देवघर आगमन ऐतिहासिक होगा, क्योंकि नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे, जो बाबाधाम पहुंच कर द्वादश ज्योतिर्लिंग की पूजा-अर्चना करेंगे. इस ऐतिहासिक दौरे पर पीएम देवघर एयरपोर्ट से लेकर बाबा मंदिर और वहां से देवघर कॉलेज के बीच 50 मिनट का रोड शो करेंगे. 35 मिनट का रोड शो देवघर एयरपोर्ट से बाबा मंदिर तक और 15 मिनट का रोड शो बाबा मंदिर से देवघर कॉलेज तक होगा.

प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गयी हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. प्रधानमंत्री का रोड शो 1.45 से देवघर एयरपोर्ट से शुरू होगा और 2.20 बजे बाबा मंदिर पहुंच कर समाप्त होगा. वहां पूजा-अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री 2.45 बजे बाबा मंदिर से देवघर कॉलेज की ओर फिर रोड शो करते

हुए ही जायेंगे और 3.00 बजे देवघर कॉलेज जनसभा स्थल पहुंचेंगे. देवघर कॉलेज में प्रधानमंत्री 40 मिनट का भाषण देंगे. उसके बाद चार बजे देवघर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. देवघर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री पटना रवाना होंगे. प्रधानमंत्री के देवघर दौरे को लेकर हर रूट में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है.

पूरी सुरक्षा व्यवस्था की कमान वैसे तो एसपीजी के हाथों में हैं, लेकिन झारखंड सरकार की ओर से 10 आइपीएस अधिकारी लगाये गये हैं. एयरपोर्ट और देवघर कॉलेज सभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. वहीं, बाबा मंदिर में भी उनके पूजा-अर्चना के लिए चाक चौबंद व्यवस्था है. पीएम के आगमन को लेकर सादे लिबास में पूरे शहर में सुरक्षा की निगरानी रखी जा रही है.

रोड शो में स्वागत के लिए पूरे रूट में बने 54 मंच :

प्रधानमंत्री के रोड शो को एतिहासिक बनाने के लिए देवघर एयरपोर्ट से बाबा मंदिर और बाबा मंदिर से देवघर कॉलेज मैदान तक 54 स्वागत मंच बनाये गये हैं, जहां विभिन्न संस्थानों के लोग प्रधानमंत्री का स्वागत और अभिनंदन करेंगे.

आप भी बनें इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह :

प्रधानमंत्री का देवघर आना और रोड शो करना अपने आप में बड़ी बात है. इसलिए आप सभी इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनें. अपने शहर में प्रधानमंत्री के आतिथ्य को आयें. आप इन मंचों के पास या जिस रूट से होकर प्रधानमंत्री गुजरेंगे, उस रूट में सड़क किनारे खड़े होकर अपने प्रधानमंत्री का स्वागत करें. यदि आप देवघर कॉलेज नहीं जा पाये तो पीएम जिस रूट से गुजरेंगे, उस रूट में खड़े होकर भी उनको देख सकते हैं.

मौजूद रहकर उनका स्वागत कर सकते हैं. मुख्य रूप से टावर चौक, राय एंड कंपनी चौक, कुंडा मोड़, सारवां मोड़, पटेल चौक, प्रेस क्लब के पास, हवाई अड्डे से लेकर पाड़े दुकान तक सड़क के दोनों किनारे, मेधा सेवा सदन कुंडा, नौलखा मंदिर, बालानंद आश्रम के पास, आरके मिशन रोड, तिवारी चौक, हदहदिया पुल के पास सहित रूट लाइन जिस रास्ते से पीएम गुजरेंगे, वहां खड़े होकर उन्हें देख सकते हैं, उनका स्वागत कर सकते हैं.

ये है पूरा कार्यक्रम

एयरपोर्ट पर 17 मिनट और देवघर कॉलेज की सभा में 40 मिनट भाषण देंगे पीएम

दीप जलाने सड़कों पर उतरे हजारों देवघरवासी

देवघर में चारों ओर उत्सवी माहौल

पीएम के आवागमन के रूट में 54 मंच बनाये गये हैं, जहां पीएम के स्वागत के खड़े रहेंगे लोग, करेंगे पुष्पवर्षा

रूट में लहरा रहा भाजपा का झंडा, होर्डिंग के जरिए पीएम का स्वागत

देवघर एयरपोर्ट, बाबा मंदिर और देवघर कॉलेज मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

कई जगहों पर सीसीटीवी से हो रही निगरानी

दो जगहों पर प्रधानमंत्री का संबोधन

12:45 बजे : देवघर एयरपोर्ट पर आगमन, एयरपोर्ट बिल्डिंग का अवलोकन

01:00 बजे : मंच पर आयेंगे, सांसद डॉ निशिकांत दुबे के स्वागत भाषण के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संबोधन होगा

01:14 बजे : देवघर-कोलकाता फ्लाइट को हरी झंडी दिखायेंगे

01: 28 बजे : प्रधानमंत्री का संबोधन शुरू होगा

01:50 बजे : एयरपोर्ट से मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे

02:20 बजे : मंदिर पहुंचेंगे

02: 45 बजे : मंदिर में मुख्यमंत्री सौंपेंगे मोमेंटो

03:00 बजे : कॉलेज मैदान के मंच पर पहुंचेंगे, जनसभा को करेंगे संबोधित

04:05 बजे : एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर जायेंगे

04:30 बजे : देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे

04:35 बजे : देवघर से पटना के लिए रवाना होंगे

राज्यपाल व मुख्यमंत्री पहुंचे देवघर

प्रधानमंत्री के आगमन लेकर एक दिन पहले ही सोमवार की शाम राज्यपाल रमेश बैस व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देवघर पहुंचे. राज्यपाल व मुख्यमंत्री कल एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. इसके बाद उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version