देवघर कॉलेज में प्रधानमंत्री को सुनने के लिए 1 लाख से ज्यादा लोग तैयार, सभा स्थल पर किया गया खास इंतजाम

बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री देवघर कॉलेज मैदान में 3.15 बजे जनसभा स्थल पहुंचेंगे. यहां उनको सुनने के लिए करीब एक लाख से अधिक लोगों के रहने की संभावना है.

By Prabhat Khabar | July 12, 2022 1:19 PM

देवघर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर बाद में पीएम मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. साथ ही साथ कई अन्य योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. जिसके बाद बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने जाएंगे. भगवान भोलेनाथ के दर्शन के बाद वे देवघर कॉलेज मैदान पहुंचेंगे. जहां उन्हें सुनने के लिए 1 लाख से ज्यादा लोग तैयार हैं.

पूरे कार्यक्रम स्थल को भाजपा के झंडे पाट दिया गया है. वहीं केसरिया और हरे रंग के कपड़े से पंडाल व मंच का निर्माण किया गया है. तकरीबन एक लाख वर्गफीट में पंडाल का निर्माण किया गया. जिसमें 10 हजार कुर्सियों की व्यवस्था है. वहीं वीआइपी के लिए एक अलग पंडाल बनाया गया है, जिसमें एक हजार गणमान्य लोग पीएम को सुनेंगे.

सभा स्थल पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंधक

जनसभा में भारी भीड़ आने की संभावना है. इसके लिए दो दिन पूर्व ही जनसभा स्थल देवघर कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी के हवाले कर दिया गया है. मैदान में प्रवेश करने के सभी द्वार पर सुरक्षा जांच के लिए डीएफएमडी, हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से लोगों की जांच होगी. वहीं सभा स्थल पर सुरक्षा के लिए बम निरोधी दस्ता और डॉग स्क्वायड मुस्तैद हैं. सीसीटीवी और ड्रेन कैमरे से कड़ी निगाह रखी जा रही है.

देवघर कॉलेज की जनसभा में मंच पर पीएम के साथ कौन-कौन रहेंगे

मंच पर फ्रंट में (कुल 14 लोग): बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दायी ओर प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप सैकिया, केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, राष्ट्रीय अध्यक्ष एसटी मोर्चा सह राज्यसभा सांसद समीर उरांव, दुमका सांसद सुनील सोरेन व देवघर विधायक नारायण दास रहेंगे. वहीं बायीं ओर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, केंद्रीय मंत्री ज्योतिराजे सिंधिया, क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, राष्ट्रीय महामंत्री आशा लकड़ा, धनबाद सांसद पीएन सिंह मौजूद रहेंगे.

मंच पर सैकेंड कतार में :

पीएम के ठीक पीछे सुरक्षा कर्मी रहेंगे. इनके अलावा पीछे भी 14 अतिथियों के बैठने का इंतजाम किया गया है. दायीं ओर सांसद लोहरदगा सुदर्शन भगत, सांसद चतरा सुनील सिंह, गोड्डा विधायक अमित मंडल, विधायक जमुआ केदार हाजरा, गोड्डा जिलाध्यक्ष राजीव मेहता,

दुमका जिलाध्यक्ष पारितोष सोरेन व एक अन्य. वहीं दायीं ओर सैकेंड रो में विद्युत वरण महतो सांसद जमशेदपुर, सांसद पलामू बीडी राम, विधायक सारठ रणधीर सिंह, विधायक राजमहल अनंत ओझा, प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा रहेंगे.

एयरपोर्ट से कुंडा मोड़, स्टेडियम व टावर चौक से गुजरेगा काफिला

एयरपोर्ट से सारठ-देवघर मुख्यपथ, पांडे दुकान, कुंडा मोड़, नौलखा आश्रम, करनीबाद, सारवां मोड़, योगेंद्र नारायण सिंह रोड(केकेएन स्टेडियम रोड), सर्राफ स्कूल, बजरंगी चौक, राय एंड कंपनी मोड़, टॉवर चौक, पटेल चौक, हरिकिशुन साह लेन, सरदार पंडा लेन रोड होते हुए बाबा मंदिर वीआइपी गेट पहुंचेंगे.

तिवारी चौक, आरके मिशन, जटाही मोड़ होते हुए लौटेगा प्रधानमंत्री का काफिला

बाबा मंदिर से सरदार पंडा लेन, हरिकिशुन साह लेन, पटेल चौक होते हुए राम रतन बख्शी रोड, हरि ओम पैलेस मोड, देवघर प्रेस क्लब, देवघर नगर निगम कार्यालय, हदहदिया पुल, तिवारी चौक, आरके मिशन रोड, जटाही मोड़, देवघर रेलवे स्टेशन रोड होते हुए देवघर कॉलेज के पीछे वाले गेट से प्रधानमंत्री देवघर कॉलेज जनसभा स्थल में प्रवेश करेंगे.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version