अनियंत्रित होकर पिकअप वैन पलटी, तीन घायल

सारवां-मधुपुर मार्ग पर बधनी गांव के पास शुक्रवार को पिकअप वैन (जेएच 04 डब्ल्यू 8884) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गयी

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 7:25 PM

सारवां. थाना क्षेत्र अंतर्गत सारवां-मधुपुर मार्ग पर बधनी गांव के पास शुक्रवार को पिकअप वैन (जेएच 04 डब्ल्यू 8884) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गयी. इसमें तीन लोग घायल हो गये. दरअसल, बधनी गांव के समीप सारवां की ओर से अपने घर जा रहे पिकअप का संतुलन बिगड़ जाने से सड़क किनारे गड्ढे में पलटी खा गयी. इसके कारण वैन पर सवार तीन लोग घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही सारवां पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहीं, गंभीर रूप से घायल विक्की कुमार यादव ( 25) को सीएचसी लाया गया, जहां इलाज किया गया. वहीं, अन्य दो टोटो पर सवार होकर इलाज के लिए देवघर चले गये. वहीं, घायल विक्की ने बताया उसके साथ वाहन में दीपक, मिथुन था. उन्होंने बताया कि मिर्जागंज से सब्जी अनलोड कर अपने घर पहारिया के जमुवा गांव जा रहे थे. इसी दौरान दुर्घटना हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है