Deoghar News : चुनाव को लेकर सुरक्षा, विधि-व्यवस्था व यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करें : डीसी
डीसी व एसपी ने संयुक्त रूप से देवघर कॉलेज में बनाये जाने वाले स्ट्रांग रूम, मतगणना केंद्र तथा कुमैठा स्टेडियम में बनाये जाने वाले डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया.
प्रमुख संवाददाता, देवघर : नगर निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर गुरुवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी सौरभ ने संयुक्त रूप से देवघर कॉलेज में बनाये जाने वाले स्ट्रांग रूम, मतगणना केंद्र तथा कुमैठा स्टेडियम में बनाये जाने वाले डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीसी ने सुरक्षा मानकों के अनुपालन, विधि-व्यवस्था, वाहनों के पड़ाव व यातायात व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने स्ट्रांग रूम के भीतर व बाहर की सुरक्षा व्यवस्था, मतदान के बाद मतदान दल की वापसी, सुगम रिसिविंग व्यवस्था, टेबल प्लान, एजेंटों की एंट्री, मतगणना कक्ष, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की. डीसी ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी तैयारियां समय पर पूरी करने का निर्देश दिया, ताकि मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप से संपन्न हो सके. निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीपीआरओ, यातायात डीएसपी, डीएसओ सहित संबंधित अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. वेयर हाउस में सुरक्षा व अग्निशमन व्यवस्था सुदृढ़ रखें : जिला निर्वाचन पदाधिकारी गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने कल्याणपुर स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, वीवीपैट हॉल एवं बीयू हॉल का जायजा लिया. उन्होंने वेयर हाउस गेट पर लगे सील की जांच की तथा सीसीटीवी कैमरे एवं अग्निशमन यंत्रों का अवलोकन किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने फायर बॉक्स मशीनों की नियमित जांच एवं साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. हाइलाइट्स नगर निकाय चुनाव को लेकर डीसी-एसपी ने स्ट्रांग रूम, मतगणना व डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
