Deoghar News : भू-अर्जन, भू-हस्तांतरण व मुआवजा भुगतान के लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करें : डीसी

देवघर जिला के समग्र विकास को गति देने के उद्देश्य से डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में गुरुवार को देवघर बायपास मार्ग (चैनेज 0 से 49 किमी) एवं मधुपुर बायपास नयी बीजी रेललाइन परियोजना के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई.

By Sanjeet Mandal | January 8, 2026 8:58 PM

प्रमुख संवाददाता, देवघर : देवघर जिला के समग्र विकास को गति देने के उद्देश्य से डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में गुरुवार को देवघर बायपास मार्ग (चैनेज 0 से 49 किमी) एवं मधुपुर बायपास नयी बीजी रेललाइन परियोजना के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीसी ने एनएच-133 एवं एनएच-114ए को जोड़ने वाले बायपास मार्ग सहित रेललाइन परियोजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली. डीसी ने संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि भू-अर्जन, भू-हस्तांतरण, मुआवजा भुगतान और अब तक वितरित कुल राशि से जुड़े सभी लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें ताकि परियोजना कार्यों में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हो. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में अनावश्यक विलंब स्वीकार्य नहीं है और सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें. जिन स्थानों पर तकनीकी या प्रशासनिक अड़चनें हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित कर त्वरित समाधान करें. साथ ही, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करने की हिदायत दी. डीसी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि परियोजनाओं की नियमित समीक्षा करते हुए निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें. इस अवसर पर एसी हीरा कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमर प्रसाद, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल आदि उपस्थित थे. हाइलाइट्स देवघर-मधुपुर बायपास और नयी बीजी रेललाइन परियोजना को लेकर डीसी सख्त विकास कार्यों में अनावश्यक विलंब स्वीकार्य नहीं सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है