सौहार्दपूर्ण माहौल में बकरीद पर्व मनाने की अपील

पत्थरड्डा ओपी में बकरीद पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

By RAMAKANT MISHRA | June 3, 2025 9:29 PM

सारठ बाजार. पथरड्डा ओपी में मंगलवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता ओपी प्रभारी सामू बांडू ने की. इस दौरान बकरीद पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर चर्चा की गयी. वहीं, ओपी प्रभारी ने क्षेत्र के लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की. लोगों को अफवाह पर ध्यान नहीं देने किसी प्रकार सूचना मिलने पर पुलिस को सूचना देने को कहा. मौके पर पथरड्डा मुखिया नंदकिशोर तुरी, पूर्व मुखिया महेंद्र सिंह, उपमुखिया विजय महरा, पंसस मो इकरामूल अंसारी, संजय तिवारी, मौलाना असरफ अली, नूर मोहम्मद, नूतन सिंह, आजाद अंसारी समेत अन्य मौजूद थे. ——- पत्थरड्डा ओपी में बकरीद पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है