शांति समिति की बैठक में अफवाह फैलाने वाले पर नजर रखने का निर्देश
करौं थाना में होली पर्व के लिए हुई शांति समिति की बैठक
करौं. प्रखंड थाना परिसर में होली पर्व को शांतिपूर्वक माहौल में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीपीओ मधुपुर सत्येंद्र प्रसाद, बीडीओ हरि उरांव व थाना प्रभारी विपिन कुमार संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस अवसर पर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि अफवाह फैलाने वाले के ऊपर कड़ी से कड़ी नजर रखें. साथ ही शांतिपूर्वक माहौल में त्योहार को मनाने में लोग सहयोग करें. बीडीओ हरि उरांव ने कहा कि लोग अमन चैन के साथ शांतिपूर्वक ढंग से होली का पर्व मनाये. होली में किसी को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका ख्याल जरूर से जरूर रखें. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि लोग आपसी भाईचारा के साथ होली का त्योहार मनाये. होली के अवसर पर किसी को परेशानी न हो इसका ख्याल रखें. होली में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले की खैर नहीं है. जो शराब पीकर हुड़दंग मचाते पकड़े जाएंगे उसको जेल की हवा खानी पड़ सकती है. कहा कि होली को लेकर पुलिस गश्त तेज किया जायेगा. संवेदनशील जगह में पुलिस बल की व्यवस्था की जायेगी. अगर कोई अफवाह फैलता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में होली को शांतिपूर्वक मनाने के लिए अपना भरपूर सहयोग दें. थाना प्रभारी ने जनप्रतिनिधियों से होली पर्व को लेकर विभिन्न पंचायत की जानकारी ली. मौके पर जिला परिषद सदस्य ललन कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह, दिलीप दास, मिट्ठू सिंह, सहायक थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह, प्रदीप यादव, पारस कुमार यादव, कमरुद्दीन अंसारी, मो. कलाम अंसारी आदि मौजूद थे. —————- करौं थाना में होली पर्व के लिए हुई शांति समिति की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
