Deoghar news : सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को ठंड में नहीं मिल रहे कंबल, हो रही परेशानी
जिले में बढ़ी रही ठंड के बावजूद सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को बुनियादी सुविधा नहीं मिल पा रही है. हालात यह हैं कि इमरजेंसी, पुरुष व महिला वार्ड में भर्ती मरीजों को कंबल तक नहीं मिल रहे हैं.
संवाददाता, देवघर . जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बावजूद सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को बुनियादी सुविधा नहीं मिल पा रही है. हालात यह हैं कि इमरजेंसी, पुरुष व महिला वार्ड में भर्ती मरीजों को न तो समय पर बेडशीट दी जा रही है और न ही कंबल. जिला प्रशासन की ओर से स्पष्ट निर्देश हैं कि सर्दी के मौसम में अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को बेडशीट और कंबल उपलब्ध कराया जाये, लेकिन किसी- किसी मरीज को कंबल मिल रहा है.
मरीजों का कहना है कि बार-बार मांगने के बाद ही किसी- किसी को कंबल और बेडशीट मिल पा रहा है. आग्रह करने के बाद ही स्टाफ कंबल देता है. तापमान में लगातार गिरावट के बीच बिना कंबल रात गुजारना मरीजों के लिए बेहद मुश्किल हो गया है. सबसे अधिक परेशानी दूरदराज के इलाकों से इलाज कराने आये मरीजों और उनके परिजनों को हो रही है, जो न तो घर से कंबल मंगा पा रहे हैं और न ही अस्पताल से सुविधा मिल रही है.सोमवार को भर्ती मरीज राम किशुन, पबीरथ राय, रमेश कुमार और दिनेश ने बताया कि वे पिछले दो – तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन अब तक उन्हें ओढ़ने के लिए कंबल नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि जिसे भी कंबल मिला है. उसे कई बार मांगने के बाद ही मिला.
वहीं इमरजेंसी वार्ड की खिड़की के शीशे टूटे होने से रात में ठंडी हवा सीधे वार्ड में प्रवेश करती है. इससे मरीजों की हालत और खराब हो रही है. खिड़की के पास के मरीज खिड़की में कपड़ा लगा कर हवा से बचने का उपाय कर किसी तरह रात गुजारते हैं.कहते हैं पदाधिकारी
सभी वार्ड के स्वास्थ्य कर्मियों को सख्त निर्देश है कि मरीजों को कंबल दिया जाये. कुछ वार्ड में कंबल की कमी थी, जिसे आज ही स्टोर कीपर से कहकर कंबल दिया गया है. ताकि मरीजों को कंबल मिल सके.डॉ पीके शर्मा, प्रभारी डीएस B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
