रेड क्रॉस सोसाइटी के मेगा स्वास्थ्य शिविर में 95 लोगों की हुई जांच

रेड क्रॉस सोसायटी ने ग्रामीण मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन

By BALRAM | December 15, 2025 8:26 PM

मधुपुर. रेड क्रॉस सोसाइटी मधुपुर व अनुमंडलीय अस्पताल के तत्वावधान में प्रखंड क्षेत्र की जाभागुड़ी पंचायत के फतेहपुर गांव में सोमवार को ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन रेड क्रॉस के चैयरमेन डॉ अरुण गुटगुटिया, एकता निकेतन के निदेशक मन्नान गांगुली, मुखिया मोहन किस्कू ने किया. शिविर में 95 लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई. मौके पर रेडक्राॅस के चैयरमेन गुटगुटिया ने कहा कि इस तरह के आयोजन से स्वास्थ्य के क्षेत्र में जागरुकता आती है. ग्रामीण, आदिवासी व सुदूर इलाकों में जरूरतमंद को बिना खर्च के इलाज व आवश्यक जानकारी मिल जाती है. ग्रामीण इलाकों में लोगों इसका लाभ ले. उन्होंने स्वास्थ्य जांच में सहयोग के उद्देश्य से एकता निकेतन को पांच हजार का सहयोग राशि भी दिया. वहीं, डॉ. मानन गांगुली ने कहा कि रेड क्रॉस का यह प्रयास काफी सराहनीय है. ग्रामीण इलाकों में काफी लोगों को इसका लाभ मिला सकेगा. सभी के बीच स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता आयेगी. मुखिया मोहन किस्कू ने भी रेड क्रॉस के इस अथक प्रयास की सराहना की. इसमें अनुमंडल अस्पताल के डॉ लीलावती, डॉ सत्यम सत्यार्थी समेत राजेंद्र साव, अशोक हेंब्रम व मधुस्थली इंस्टिट्यूट ऑफ पारा मेडिकल साइंसेस से तारिक जिया, मैमान अकरम, मो. जिशान, नसीब अंसारी, रहमत अंसारी की भूमिका महत्वपूर्ण रही. शिविर में मरीजों का जांच, ब्लड प्रेसर, ऑक्सीजन, वजन आदि का जांच किया गया. वहीं, मौके पर रेडक्रॉस के सचिव महेंद्र घोष, उपाध्यक्ष हेमंत नारायण सिंह उर्फ मोती सिंह, काली प्रसाद झा, मो. शाहिद अल्मी, रंजन कुमार सिन्हा, रामसेवक पासवान, दीपक मिश्रा, शाबिला अंजुम, रवि सिंह, शाकिब खान आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : रेड क्रॉस सोसायटी ने ग्रामीण मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है