Deoghar news : रौनियार वैश्य महासभा की मोहनपुर प्रखंड कमेटी गठित, राजेश अध्यक्ष, महेंद्र बने सचिव
रौनियार वैश्य महासभा ने झारखंड में प्रखंड वार कमेटी गठन की प्रक्रिया के तहत मोहनपुर में कमेटी का गठन किया है. सभी पदाधिकारी और सदस्यों को संगठन को बढ़ाने का दायित्व दिया गया.
प्रतिनिधि, मोहनपुर. रौनियार वैश्य महासभा ने झारखंड में प्रखंड वार कमेटी गठन की प्रक्रिया के तहत मोहनपुर में कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी के गठन के बाद जिला स्तरीय कमेटी के गठन का मार्ग प्रशस्त हो गया. गठित कमेटी में राजेश गुप्ता को अध्यक्ष व महेन्द्र प्रसाद साह को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. संगठन की ओर से आशा व्यक्त की गयी है कि सभी पदाधिकारी और सदस्य संगठन की गोपनीयता व पद की गरिमा बनाये रखते हुए अपने-अपने क्षेत्र में रौनियार समाज के सामाजिक, शैक्षणिक व आर्थिक उत्थान के लिए सक्रिय और प्रश्नशील भूमिका निभायेंगे. कमेटी में भोला गुप्ता को उपाध्यक्ष और प्रदीप गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में भीम गुप्ता,अमन गुप्ता, गुनीश साह, विजय गुप्ता, आनंदी गुप्ता, निर्मल गुप्ता,संजय गुप्ता,मनोज साह, वैजीत गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, राहुल गुप्ता, राजेश गुप्ता, ऋषि गुप्ता, वरुण गुप्ता, रामजीवन साह, राजेंद्र साह, अशोक गुप्ता, साय गुप्ता,वीरू गुप्ता, मदन साह, रघुबीर गुप्ता व राजेश साह को शामिल किया गया है. संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि यह कमेटी समाज को संगठित कर शिक्षा, रोजगार, सामाजिक समरसता और अधिकारों के प्रति जागरुकता बढ़ाने का कार्य करेगी और भविष्य में जिला स्तरीय कमेटी को मजबूती प्रदान करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
