ग्रामीणों ने की उत्क्रमित मध्य विद्यालय को अपग्रेड करने की मांग

मधुपुर प्रखंड की मिसरना पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का मामला

By BALRAM | December 15, 2025 8:59 PM

मधुपुर. प्रखंड की मिसरना पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेतरीया को उच्च विद्यालय को अपग्रेड करने की मांग ग्रामीणों ने की है. ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के साढ़े सात दशक बाद भी पूरे इलाके के बच्चों के लिए उच्च विद्यालय की सुविधा नहीं मिल पायी है. बताया कि इलाके के बच्चों को 5 से 10 किलोमीटर दूर हाइस्कूल जाना पड़ता है. उच्च विद्यालय नहीं रहने के कारण पूरे पंचायत के कई बच्चे आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते है. स्थानीय ग्रामीणों ने कहा है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उदासीनता के कारण मिसरना पंचायत आज तक हाइस्कूल की सुविधा से वंचित है. पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेतरिया उच्च विद्यालय बनने की सारी अहर्ताएं पूरा करता है. शिक्षा विभाग स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए तेतरिया मध्य विद्यालय को अपग्रेड कर उच्च विद्यालय की सुविधा प्रदान करें ताकि इलाके के बच्चों को हाइस्कूल की शिक्षा आसानी से उपलब्ध हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है