पालोजारी : अज्ञात कारणों से घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट

पालोजोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कसरायडीह पंचायत के कसरायड़ीह गांव में एक मजदूर के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 9:16 PM

पालोजोरी. थाना क्षेत्र अंतर्गत कसरायडीह पंचायत के कसरायड़ीह गांव में शनिवार दोपहर के करीब चार बजे एक मजदूर के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी. इससे घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया. दरअसल, मोहम्मद अंसारी उर्फ महाजन अंसारी के कोठा घर में आग लग जाने से लगभग एक लाख रुपए का नुकसान हो गया. बताया जाता है कि आसपास के लोगों ने मोहम्मद अंसारी के घर से तेज आग की लपटें उठती देखी. इसके बाद सभी आनन-फानन में आग बुझाने जुट गए. काफी मशक्कत के बाद किसी तरह लोगों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पीड़ित के घर का उपरी हिस्सा बुरी तरह से जल चुका था. इस आगजनी से घर का पूरा छत, लकड़ी, कपड़े, बर्तन, अनाज सहित कई सामान जलकर राख हो गया. घटना को लेकर मुखिया पूनम मरांडी व मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया देवेंद्र मुर्मू ने बताया की पीड़ित को मुआवजा मिले इसको लेकर वे अंचल कार्यालय में आवेदन दिलवायेंगे. वहीं, गृह स्वामी महाजन अंसारी कमाने के लिए बाहर गया है. घर में महाजन अंसारी की पत्नी व बच्चे ही मौजूद थे. ——————– पालोजारी : छप्परनुमा घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट आगजनी से लगभग एक लाख रुपये का हुआ नुकसान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है