Deoghar news : तत्काल टिकटों के लिए ओटीपी आधारित नयी व्यवस्था जल्द होगी लागू

तत्काल टिकट में होने वाली गड़बड़ियों पर लगाम लगाने के लिए रेलवे की ओर से जल्द ही काउंटर से मिलने वाले तत्काल टिकटों में ओटीपी आधारित नयी व्यवस्था लागू की जा रही है.

By RAJIV RANJAN | December 3, 2025 8:15 PM

संवाददाता, देवघर . तत्काल टिकट में होने वाली गड़बड़ियों पर लगाम लगाने के लिए रेलवे की ओर से जल्द ही काउंटर से मिलने वाले तत्काल टिकटों में ओटीपी आधारित नयी व्यवस्था लागू की जा रही है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जल्द ही यह व्यवस्था देशभर के सभी आरक्षण काउंटरों पर अनिवार्य कर दिया जायेगा. रेलवे ने जुलाई माह में ऑनलाइन तत्काल टिकटों पर ‘आधार- ओटीपी’ सिस्टम शुरू किया था, जबकि अक्टूबर से सामान्य ऑनलाइन टिकटों में भी यही प्रक्रिया लागू कर दी गयी है, जिससे तत्काल टिकटिंग प्रक्रिया पहले से अधिक पारदर्शी आयी है. नवंबर से काउंटर बुकिंग के लिए ओटीपी आधारित तत्काल टिकट प्रणाली का पायलट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है. इस क्रम में फिलहाल 52 ट्रेनों में प्रभावी है. इस नयी व्यवस्था के तहत आरक्षण फॉर्म में दिये गये मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जायेगा. वेरिफिकेशन के बाद ही टिकट जारी किया जायेगा. रेलवे के अनुसार इससे तत्काल टिकटों की कालाबाजारी बंद होगी, साथ संबंधित यात्री ही टिकट ले सकेंगे. इससे यात्रियों को भरोसेमंद व पारदर्शी सेवा मिलेगी. नयी प्रणाली लागू होते ही तत्काल टिकट लेना पहले से अधिक सुरक्षित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है