Deoghar News : आज आयेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कल होगा देवघर व गुमला में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पांच दिसंबर की शाम सात बजे चार्टर्ड प्लेन से देवघर आयेंगे. भाजयुमो कार्यकर्ता देवघर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करेंगे.

By AMARNATH PODDAR | December 4, 2025 9:11 PM

संवाददाता, देवघर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पांच दिसंबर की शाम 7:30 बजे चार्टर्ड प्लेन से देवघर आयेंगे. भाजयुमो कार्यकर्ता देवघर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्किट हाउस में रात 8:45 बजे भाजपा के प्रदेश कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे व रात्रि विश्राम के बाद छह दिसंबर को सुबह नौ बजे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इस दौरान बाबा मंदिर में पंडा धर्मरक्षिणी सभा द्वारा श्री नड्डा का स्वागत किया जायेगा व श्री नड्डा द्वारा सरदार पंडा को सम्मानित किया जायेगा. बाबा मंदिर में श्री नड्डा वैसे भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे, जो तीर्थ पुरोहित भी हैं. कार्यक्रम को लेकर भाजपा के प्रदेश मंत्री गणेश मिश्र ने बताया कि मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद श्री नड्डा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष जनसंपर्क कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. मंदिर से लौटने के क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष का टावर चौक पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया जायेगा. बाबा मंदिर से लौटने के बाद सुबह 10 बजे देवघर भाजपा कार्यालय का राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्घाटन करेंगे व कार्यालय के समीप भव्य पंडाल में संताल परगना सहित आसपास के 12 जिलों के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा गुमला जिला के भाजपा कार्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे व गुमला में भी 12 जिलों के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. प्रदेश मंत्री गणेश मिश्र ने बताया कि जिलास्तर के कार्यालय का उद्घाटन करने राष्ट्रीय अध्यक्ष आ रहे हैं, इससे कार्यकर्ताओं में पूरा उत्साह है. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए यह गौरव का क्षण है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा, प्रभारी सत्येंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, सीताराम पाठक, मीडिया प्रभारी सचिन सुल्तानियां आदि थे.

छह दिसंबर को एम्स भी जायेंगे स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा

देवघर आगमन के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शाम 4:30 बजे देवघर एम्स भी जायेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के एम्स दौरे को देखते हुए एम्स प्रबंधन ने आंतरिक तैयारी भी शुरू कर दी है. छह दिसंबर को एम्स के ऑडिटोरियम में डॉक्टर, फैकल्टीज व एमबीबीएस के नये छात्रों के साथ श्री नड्डा संवाद भी करेंगे, इसकी तैयारी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की संयुक्त सचिव अंकिता मिश्रा बुंदेला शुक्रवार को देवघर एम्स पहुंच रहीं हैं. शाम छह बजे नड्डा देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है